
ए दोस्त तुमसे इतनी उम्मीद रखने लगा हूँ,
गम नहीं पर ख़ुशी में तेरा साथ चाहने लगा हूँ,
मेरी इस चाहत को कभी कम होने मत देना,
गम में सही पर ख़ुशी में रोने मत देना,
किस दर्द में जलता हूँ किसी और से कहने मत देना,
क्युंकी अपनी जान से जयादा तुम्हे प्यार करने लगा हूँ,
No comments:
Post a Comment